अब यूपी पुलिस की रडार पर ये गैंगस्टर, संपत्ति जब्त करने की तैयारी

क्राइम ब्रांच टीम को चकमा देकर भाग गए गैंगस्टर शाहिद पिच्चा और उसके साथियों को पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। कमिश्नरी पुलिस ने पूरी ताकत से उनकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। डीसीपी पूर्वी की अगुवाई में रेलबाजार, चमनगंज की थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को शाहिद व उसके साथियों गिरफ्तार करने का टॉस्क सौंपा गया है। शाहिद पर 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही गैंगस्टर के तहत उसकी संपत्ति जब्त करने की योजना बना रही  है।

चमनगंज के सईदाबाद का रहने वाला गैंगस्टर शाहिद पिच्चा 16 अप्रैल को चमनगंज में एक शादी में शामिल होने पहुंचा था। क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लगी तो उन्होंने घेराबंदी कर दी। इसी बीच चमनगंज थाना प्रभारी मोहम्मद हमीद सिद्दीकी वहां पहुंच गए और क्राइम ब्रांच की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी होने की वजह से हटाने को कहा इस बात पर क्राइम ब्रांच के लोगों और थाना प्रभारी के बीच बहस होने लगी। शोर सुन शाहिद वहां पहुंचा और क्राइम ब्रांच की टीम की बात सुनते ही भाग गया।

इस मामले को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शाहिद और उसके साथियों को पकड़ने की जिम्मेदारी रेलबाजार, क्राइम ब्रांच के साथ ही चमनगंज थाना प्रभारी मोहम्मद हमीद को सौप दी है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह की अगुवाई में यह ऑपरेशन होगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि डीसीपी पूर्वी की तरफ से आज सोमवार को शाहिद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *