संतों ने आचार्य सत्येंद्र दास के किए अंतिम दर्शन, जल समाधि कल

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शव आज बुधवार दोपहर एंबुलेंस के जरिये अयोध्या लाया गया है। उनके शव को गोपाल मंदिर के कक्ष में रखा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए संत महंत और श्रद्धालु पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आचार्य सत्येंद्र दास को कल दोपहर 12:00 बजे सरयू में जल समाधि दी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास ने उनका अंतिम दर्शन किया।  सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे। पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक, डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। ब्रेन स्ट्रोक के अलावा सत्येंद्र दास को कई अन्य बीमारियां भी थीं। कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था।  इकबाल अंसारी ने कहा कि वो मेरे लिए मेरे पिता की तरह थे। उन्होंने कभी भी हिंदू-मुसलमान का भेद नहीं किया और सभी को आशीर्वाद दिया।राज्य मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और जिला मंत्री परमानंद मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *