शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं और 25 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 161 राण समाप्त हुआ है। पहले दो मैचों की तरह गिल का बल्ला इस मैच में भी चल रहा है और वह 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं। भारत को 122 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। विराट कोहली 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने पांचवीं बार वनडे में आउट किया। कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल गिल का साथ देने श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली अहमदाबाद में चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं। दोनों ने अर्धशतक पूरा किया। शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक और वनडे करियर का 16वां अर्धशतक बनाया।
भारत का स्कोर 160 रन के पार पहुंचा, गिल क्रीज पर
