महाकुंभ में संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालु जाम से जूझ रहे हैं। श्रद्धालुओं ने हाल बताया है की कि बताया कि अयोध्या से प्रयागराज तक जगह-जगह जाम लग रहा है। तीन से चार घंटे का सफर 14-18 घंटे में पूरा हो रहा है। वाहनों की लंबी कतार की वजह से समस्या बढ़ी है। बरेली के एक परिवार को अयोध्या से प्रयागराज तक 165 किलोमीटर की दूरी तय करने में 18 घंटे लग गए। प्रयागराज पहुंचने के बाद भी संगम स्नान में वक्त लग रहा है। श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से संगम तट तक पहुंचने में पांच घंटे से ज्यादा लग रहे हैं, लेकिन पुण्य कमाने की लालसा में दर्द भूलकर पैदल चल रहे हैं। रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्थल तक पहुंचने में पांच घंटे लगे। वापसी में तीन घंटे का वक्त लगा। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोई साधान नहीं था। बाइकर्स थे, लेकिन दो तीन किलोमीटर की दूरी तय कराने के लिए 300-400 रुपये तक मांग रहे थे।
महाकुम्भ का हाल बताया श्रद्धालुओं ने, 18 घंटे में चले 165 किमी…
