विधानसभा का शीतकालीन सत्र: काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे विधायक

लखनऊ : यूपी विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज मंगलवार से शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मौके पर कहा कि  उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हैं। आज स्तर के पहले ही दिन सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति तैयार की है साथ ही सरकार को घेरने की पूरी तैयारी भी कर ली है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई और बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सकारात्मक चर्चा के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें। बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक उपस्थित रहे। निर्देश दिया गया है कि विधानसभा सत्र में मोबाइल बाहर रखे गए और टीवी से ही अपडेट लेने को कहा गया है।

सपा विधायक काले कपड़ो में पहुंचे –

सपा विधायकों ने विरोध जताते हुए काले कपडे पहनकर सदन में एंट्री ली। इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हुआ।  सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि यूपी सरकार बिजली, पानी और सड़क के मोर्चे पर पूरी तरह असफल हुई है और कहा कि  सरकार खेती, किसानी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी नाकाम हुई है। सरकार सदन चलाने से भागती है और संवाद नहीं चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *