गौरतलब है कि उत्तरकाशी की सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिरने से 17 पहले 41 शार्मिक सुरंग में फस गए थे। जिन्हे बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन है।
बारिश शुरू –
अलर्ट के बीच खबर है कि सिल्क्यारा में बारिश शुरू हो गई है। जिसे रेस्क्यू टीम को भारी परेशानी हो सकती है। आज मौसम विभाग के मुताबिक़, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका है।3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है।
सीएम ने की पूजा –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया और टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की।