नई दिल्ली : आज शनिवार 16 दिसंबर को अरब दुनिया के सबसे पुराने स्वतंत्र राज्य ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं ,आज सुबह उनके स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत जोर शोर से किया गया। सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली आए थे जहां उनका स्वागत केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने किया था। यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए होगी।
विदेश मंत्री से हुई मुलाकात
सुल्तान ने सबसे पहले दिन विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस बैठक में दोनों ही देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर वार्तालाप हुआ है। जयशंकर ने कहा था कि विदेश मंत्रालय भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में सुल्तान के मार्गदर्शन को महत्व देता है। इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ओमान के राष्ट्राध्यक्ष के साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत दौरे पर आया है। भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है।