सलमान खान से पुलिस ने पूछताछ की शुरू, डाला था भड़काऊ वीडियो

बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो शेयर करके एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में लगी है ,कि वो कितनी रकम लेकर हल्द्वानी आया था। उसके पास यह पैसा कहां से आया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी है कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियो की जांच जारी है।

पूरा मामला –

हैदराबाद का सलमान खान हैदराबाद यूथ करेज के नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट हैंडल करता है। वह हैदराबाद यूथ करेज नाम से एनजीओ भी चलाता है। बीते आठ फरवरी को बनभूलपुरा में जब उपद्रव  हुआ था जिसके बाद सलमान खान बनभूलपुरा वालों के लिए फंड इकठ्ठा कर रहा था।  सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो डाले हैं, जिनमें वह मारे गए लोगों को शहीद कहता है। यहां वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं। इसमें मलिक के बगीचे में मदरसा तोड़ते हुए जेसीबी दिख रही है। साथ ही बगल में जली हुई जेसीबी दिख रही हैं। जिसमें वह पैसों से भरे बैग से बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटता दिख रहा है। सलमान से पुक्ताच हो रही है।  पुलिस यह पता कर रही है कि एयरपोर्ट पर हुई जांच में वह पकड़ में क्यों नहीं आ सका। एसएसपी ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी को भी पत्र भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *