देहरादून से अयोध्या रवाना हुई आस्था स्पेशल, पूर्व सीएम ने दिखाई झंडी
देहरादून : देहरादून से आज अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में दूनवासी अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 1074 लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टाइम शेड्यूल –
ट्रेन 23 फरवरी की सुबह 2:55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी और यहाँ से स्टेशन से बसों के माध्यम से राम जन्मभूमि पहुचेंगे। यहां रामलला के दर्शन के बाद अन्य मंदिरों का भ्रमण करके अयोध्या दर्शन के बाद 24 फरवरी की रात 12:40 बजे ट्रेन अयोध्या कैंट से दून के लिए रवाना होगी और दोपहर में 2:40 बजे दून पहुचेगी।