प्रयागराज महाकुंभ में आगामी दो स्नान पर्वों के लिए रेलवे 29 स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। यह ट्रेनें मुरादाबाद मंडल के रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इनमें एक स्पेशल ट्रेन देहरादून से हरिद्वार होते हुए प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक संचालित होंगी। 8 से 25 फरवरी के मध्य स्पेशल ट्रेन के चार-चार फेरे दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच होंगे। महाकुंभ के दो प्रमुख स्नान पर्व बाकी हैं। इनमें 12 फरवरी को होने वाला माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को होने वाला महाशिवरात्रि स्नान पर्व हैं। रेलवे इन दोनों स्नान पर्वों से पहले स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे की ओर से देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 04316 देहरादून- फाफामऊ स्पेशल ट्रेन देहरादून से 9, 15, 16 और 23 फरवरी तक चलेंगी। 04315 ट्रेन 10, 16, 17 और 24 फरवरी को फाफामऊ से देहरादून के लिए चलेगी। यह ट्रेन हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन बठिंडा, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद और मुरादाबाद आदि स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन नागल डेम, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ आदि स्टेशनों से गुजरेगी।
महाकुम्भ : दो स्नान पर्वों के लिए चलेंगी 29 स्पेशल ट्रेनें, पूरा शेड्यूल
