भोजपुर : बतादें कि बिहार भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन (01410) के एसी कोच (M-9) में आकस्मिक आग लगने से भगदढ़ मच गई। ट्रेन की गति काफी कम रहने के कारण कुछ यात्री ट्रेन से नीचजे कूद पड़े जान बचाई। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, रेलवे का दावा है कि जिस एसी कोच में आग लगी, उसमें यात्री थे ही नहीं। खबर है कि रास्ते लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही होली स्पेशल ट्रेन मंगलवार मध्य रात्रि को दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के करीसाथ स्टेशन के पास पहुंची थी कि अचानक ट्रेन में आग लग गई। आग की तेज लपटें देख यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीँ इस घटना की खबर फैसले ही पुलिस, ग्रामीण और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया । इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रहे है। ट्रेन में कम भीड़ होने से जान माल की कोई हताहत नहीं हुई है। यात्रियों का कहना है कि एसी कोच से पहले हल्की धुआं दिखा जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक भीषण आग लग गई।
ट्रेन में अचानक लगी आग, ट्रेन से कूदे यात्री
