शांतिकुंज के कार्यकर्ता से साढ़े तीन लाख की ठगी का मामला आया सामने, पढ़े पूरी खबर !

हरिद्वार : शांतिकुंज में कार्यकर्ता के बतौर सेवा करने वाले व्यक्ति को साले की नौकरी कनाडा में लगवाने का झांसा दिया गया और उससे साढ़े तीन लाख की रकम हड़प ली गई। रकम वापस मांगी गई तो उसे धमकी देकर चुप करने की कोशिश की गई।पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऋषिकेश में ट्रस्ट चलाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि रमेश कुमार शास्त्री निवासी 12 भगीरथ भवन शांतिकुंज ने शिकायत देकर बताया कि वह अपने साले की नौकरी लगवाने के लिए परिचितों से से बात कर रहे थे।  तभी हरिद्वार के शांतिकुंज में आने वाले ओमप्रकाश भट्ट निवासी-103/ए-17 गंगा आश्रम माया कुंड ऋषिकेश उनके पास आया। उसने कहा, वह ओम एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट चलाता है और उसकी कनाडा में अच्छी जान-पहचान है। नौकरी लगवाने के नाम पर उसने साढ़े तीन लाख मांगे। 25 अक्तूबर 2022 से 9 जून 2023 तक दो लाख 11 हजार 1100 रुपये की रकम बैंक खाते में भेज दी गई।

आरोप लगाया गया है कि शांतिकुंज आकर नकद रकम लेता रहा। कुल करीब साढ़े तीन लाख लेने के बाद बाद वह जल्द ही वीजा बनवाकर नौकरी लगवाने के लिए भी झूठ बोलता रहा। संपर्क करने पर नंबर ही बंद कर दिया। दोबारा रकम मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसने फिर बीते 15 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में पैसे देने के लिए बुलाया, जहां पहुंचने के बाद वह नहीं मिला और नंबर बंद कर लिया। ओमप्रकाश भट्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *