हरिद्वार : इंटर पास करने वाली करीब साढ़े चार हजार बेटियों की तरफ से प्रोत्साहन राशि सरकार से मांग की गई है। इसके लिए उनकी तरफ से जमा कराए गए आवेदनों पर जनपदीय स्तरीय कमेटी आज मोहर लगाईं गई है। पात्र मिलने वाली गरीब कन्याओं को सरकार की ओर से 51-51 हजार रुपये वितरित किए जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार की तरफ से नंदा गौरा योजना से इंटर पास करने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में सहयोग राशि वितरित की जाती है। सरकार की ओर से 31 जनवरी तक जनपद की बेटियों और परिजनों की ओर से आवेदन की मांग हुई थी। जिससे जिलेभर से 4439 आवेदन किए गए हैं।
ये आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा किए गए और जिनको अब जिला योजना समिति को को सौंपा गया है। जिससे बेटियों को सरकारी सहायता मिलने की उम्मीद मिली है। बीते दिन मवार को होने वाली जनपदीय स्तरीय कमेटी के नामित सदस्यों की ओर से आवेदनों की जांच की गई। सरकार से धन मिलने पर बालिकाओं को कन्याधन स्वरूप पैसा उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।