नई दिल्ली : गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल बीते दिन शुक्रवार को देर शाम जेल से बाहर आ चुके हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज शनिवार को केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार की शुरुआत में लगने को तैयार हो चुके हैं जिससे पहले आज सुबह उन्होंने सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन किए हैं।सीएम केजरीवाल पत्नी के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे।
–सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद प्राचीन शिव मंदिर दर्शन करने आए। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की ओर रवाना हुए हैं। सीएम के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी थे।