हल्द्वानी में फिल्म देखकर देर रात घर लौट रहीं दो युवतियों को कार सवार अराजक तत्वों ने उन्हें करीब एक घंटे तक बहुत परेशान किया। अपने दोनों वाहन स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता भी रोका और उन्हें छेड़छाड़ की कोशिश की। उधर दोनों युवतियों ने इसका वीडियो भी बनाया है और एक्स पर शेयर भी किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।
एक आरोपी नाबालिग है। एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जाती देखी जा रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश की है। उधर हल्द्वानी निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी जिसमें कहा गया कि वह अपनी बहन के साथ रात करीब 10:30 बजे सेक्रेड हार्ट स्कूल से मुखानी की तरफ जा रही थी।