मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है। बरसात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है। बारिश के अलावा गुजरात में बाढ़ के कारण लाखों लोग बुरी तरह बारिश से त्रस्त हैं। बारिश और बाढ़ जनित हादसों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। गंगानगर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। गंगानगर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई। सितम्बर में पहले हफ्ते में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। राज्य की 251 तालुकाओं में से 13 में 200 मिमी से अधिक और 39 में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई।
Related Posts
जीतन सहनी हत्या मामले में छह से आठ घंटे में हो जाएगा खुलासा: डीआईजी
डीआईजी बाबुराम ने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस मामले के उद्भेदन के अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है।…
फिर हुई नक्सलियों से मुठभेड़, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर नौ माओवादी ढेर
छत्तीगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी…
हरदा अब लगातार कांग्रेस पर ही कर रहे वार,अब क्या लगाया आरोप ?
विस चुनावों में कांग्रेस को मिली हार को अभी तक हरीश रावत के बयानों में देखा जा सकता है। अब…