SECOND Day : बांग्लादेश का स्कोर 26/3, आकाश दीप ने दो गेंद में दो विकेट लिए

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हुई है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में नौ ओवर में तीन विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी 376 रन पर समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर झटका दिया था। दो रन बना सके थे। जिसके बाद ही आकाश दीप ने पारी के नौवें ओवर यानी लंच से ठीक पहले वाले ओवर में लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को आउट किया। आकाश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर और फिर दूसरी गेंद पर मोमिनुल को क्लीन बोल्ड किया। जाकिर ने तीन रन बनाए, जबकि मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 15 रन और मुशफिकुर रहीम चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *