–उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह भारी छती हुई है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही का संकट खड़ा हो गया है। उत्तरकाशी संग्राली मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से आईटीबीपी के बच्चों के साथ ही गांव के बच्चे जिला मुख्यालय में स्कूल नहीं पहुँच पाए।
इसके साथ ही आईटीबीपी कैंप की सप्लाई भी बंद हो चुकी है साथ ही समय रहते ही मार्ग नहीं खुला तो आईटीबीपी के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ जौनसार बावर की लाइफ लाइन 16 घंटे से बंद है।लोक निर्माण विभाग ने मलबे और बोल्डर को हटाने के लिए जेसीबी लगाई थी। लेकिन, अंधेरा होने और लगातार मलबा आने के कारण मोटर मार्ग नहीं खुल पाया।