प्रदेश सरकार का शिक्षा से वंचित दिव्यांग बच्चों पर ध्यान, होगा अब ये सर्वे

 सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में शिक्षा से वंचित दिव्यांग बच्चों की गणना करने के अफसरों को कहा है जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था करने की कवायद शुरू की जाए। राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान सहित देश के चार प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों की मदद लेने के भी निर्देश दिए। कहा, प्रसव पूर्व देखभाल के लिए तैनात एएनएम के भ्रमण की ट्रैकिंग की जाए।राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने टोल फ्री नंबर 104 से ट्रैकिंग प्रणाली को और प्रभावी बनाने की भी चर्चा की।  हरिद्वार एवं ऊध सिंह नगर में मातृ मृत्यु दर को कम करने पर विशेष प्रयास होने चाहिए।  जिलों की रैंकिंग में सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग, एएनसी, एनीमिया की स्थिति पर गैर सरकारी स्वास्थ्य संगठनों के साथ कार्य करने के लिए जल्द एक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *