Haridwar : बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले 87 मकान मालिकों पर लगा लाखों का जुर्माना

पुलिस ने हरिद्वार जिले में सत्यापन अभियान चलाया। ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल, सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सत्यापन कराए बिना किरायेदारों को कमरे देने के मामले में 87 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर 8.65 लाख का जुर्माना लगाया। 86 मकान मालिकों के 10-10 हजार के कोर्ट के चालान और एक का पांच हजार का नकद चालान काटा और साथ ही 750 लोगों का सत्यापन करते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूकता भी फैलाई। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि क्षेत्र की एल्प्स काॅलोनी, हेत्तमपुर में अभियान चलाते हुए 205 मकानों में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया। 43 मकान मालिक ऐसे मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था।10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी, टिबडी, टिहरी विस्थापित कालोनी, रामधाम कॉलोनी, सुमनगर क्षेत्र में 170 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 20 मकान मालिकों के खिलाफ (83) पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 10-10 हजार के कुल दो लाख के कोर्ट चालान किए।

कहा कहा लगा जुर्माना –

ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया है कि सुभाष नगर, तेलियान, कड़च्छ, अंबेडकर नगर, कोटरावान, लोधामंडी, सीतापुर, सराय सुभाषनगर, नया गांव आदि में 250 का सत्यापन हुआ और 14 मकान मालिकों पर 1.40 लाख का लगाया गया। संदिग्ध मिले व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर सात हजार का जुर्माना वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *