आगरा : तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला प्रत्याशी हैं। संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में सपा प्रत्याशी व विधायक जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया है।
इसको लेकर भी सपा प्रत्याशी व पुलिस में काफी देर तक गड़बड़ रही। बाद में पूर्व जिलाध्यक्ष को पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन कहा गया है कि प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते क्योंकि इसके लिए उनके पास कोई अनुमति नहीं है।तीसरे चरण के मतदान में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव ने मैनपुरी के सैफई के अभिनव विद्यालय के बने बूथ पर वोट डाला है। अखिलेश ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें। जितना वोट डलेगा, उससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा। सैफई के अभिनव विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं। इनमें बूथ संख्या 218, 219, 220, 221 हैं और कुल 3500 के करीब वोट हैं.अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की बहुत बुरी स्थिति होने जा रही है। आप लोग बीजेपी की चतुराई से सावधान रहे।