आज सुबह मथुरा में सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 74 और 78 पर दो बच्चो के शव प्राप्त हुए हुए। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। बरामद हुए बच्चो के शवों से अंदाजा लगाया गया है कि इनकी बेहद बेरहमी से ह्त्या हुई है। माइलस्टोन 78 पर कंटीले तारों पर 13 साल के बालक को लटकाया गया, जबकि नौ साल के बच्चे के शव को कंटीले तारों के पास फेंका गया। पुलिस ने बताया है कि दोनों शव सेज भाइयों के है।
78 माइलस्टोन कोतवाली सुरीर और 74 माइलस्टोन थाना नौहझील क्षेत्र में आता है। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की हत्या करके शव लटकाया और फेंका गया है। दोनों के सिरों पर भारी चीज से हमला किया गया है उनके गले पर भी निशान भी मिला है। पुलिस जांच में जुटी है और अभी तक दोनों ही शव कहा के है किसके है ये पता नहीं चल सका है। मौके पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और एसपी ग्रामीण श्रीशचंद पुलिस टीम के साथ पहुंचे। एसएसपी ने पुलिस टीम को शवों की शिनाख्त के साथ खुलासे के निर्देश दिए हैं। कोतवाल नौहझील सदुवनराम गौतम ने बताया कि शिनाख्त के बाद ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे पर मिले दो बच्चों के शव,इलाके में सनसनी

