हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन रविवार सुबह सत्यापन अभियान चलाया। विभिन्न कॉलोनियों में अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। सात मकान मालिकों पर 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस दाैरान 155 लोगों का सत्यापन किया गया है।
कोतवाल प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में बाहरी व्यक्तियों, फड़, ठेले, रेहड़ी, सब्जी लगाने वाले और किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन करने के लिए अभियान चला है। सराय क्षेत्र के आसपास, बाल्मीकि बस्ती, डोंगरीला बस्ती, अंबेडकर नगर, रानीपुर मोड़ आदि जगहों पर 155 लोगों का सत्यापन किया गया। प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। चलानी रिपोर्ट न्यायालय भेजी गई है।