बीते 24 अक्तूबर को जनाक्रोश रैली के दौरान बवाल की घटना के बाद बीते दिन रविवार को शहर में पुलिस ने फिर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील हुई। वहीं, जिस जगह पर बवाल की घटना घटी थी, पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले में कुछ और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद के विरोध में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान बवाल की घटना के बाद से तनाव की आशंका बनी हुई है। इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरती जा रही है। रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान यह फ्लैग मार्च शहर की आंतरिक सड़कों के साथ भटवाड़ी रोड़ से होते हुए गुजरा। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया। साथ ही आमजन से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर सभी से जिला प्रशासन की ओर से लागू निषेधाज्ञा का पालन करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व भड़काऊ बयानबाजी, गोष्ठी और प्रदर्शन नहीं करने की अपील की।