महाराष्ट्र में भाजपा की 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी,146 नाम शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी  की है जिसमें भाजपा द्वारा अब तक 146 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने मालशिरस एससी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक राम विट्ठल सतपुते को फिर अवसर मिला है।  सतपुते भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं कौर लातूर से डॉ. अर्चना शैलेश पाटिल, वसई से स्नेहा प्रेमनाथ दुबे और वर्सोवा सीट से डॉ. भारती हेमंत को प्रत्याशी चुना गया है।

इतना ही नहीं बल्कि बोरीवली से मुंबई भाजपा इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है। पार्टी ने घाटकोपर पूर्व निर्वाचन क्षेत्रसे मौजूदा विधायक पराग शाह पर एक बार फिर भरोसा जताया है। भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *