ऋषिकेश : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवरात्र के प्रथम दिन उत्तराखंड में हैं मौक़ा हैं ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण का। आज प्रधानमंत्री ने एम्स से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया है। इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम के दौरान डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा को लेकर जुलूस भी निकाला है जिसपर प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन का पूर्णतः विरोध किया है। काली पगड़ी, टोपी और पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में तजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र खालसा, जाहिद अंजुम, फुरकान आदि उपस्थित हैं।
1-आज ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर रही है। केंद्र की सरकार भी प्रदेश सरकार की पूरी मदद कर रही है।
2-उत्तराखंड अगले तीन चार सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने के बेहद करीब है। और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन को विराम दिया,जिसके बाद पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मंच वापसी की।
3-उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए ढांचागत व्यवस्थाएं तैयार की जा रहीं हैं आज पीएम मोदी ने ये भी कहा। देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष योगदान है। सतह ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभा योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा। चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बन ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है।
4-हमारी सरकार, हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
5-आज ऋषिकेश एम्स में पीएम ने कहा कि भारत ने कोविन प्लेटफॉर्म को तैयार करके देश भर को एक अलग रास्ता दिया। इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण कैसे होता है ये सीख दी। पहले छह एम्स थे। आज देश में 22 एम्स अस्पतालों का संचालन है, और आगे भी सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। उत्तराखंड में भी पिथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
6-आज जब ऋषिकेश में पीएम मोदी का समयबोधन शुरू हुआ तो उन्होंने सबसे पहले भारत माता की जय का नारा लगाया। प्रदेश राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और उत्तराखंड के अन्य मंत्रियों का नाम लेकर संबोधन शुरू किया। उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत को जन्मदिवस की बधाई भी दी। पीएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मित्र कहकर संबोधित किया। कहा कि आज से ही नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं और आज के दिन के मेरा यहां आकर हिमालय की धरती को प्रणाम करना मेरा सौभाग्य है।
7-उत्तराखंड में पहली कोरोना डोज का पड़ाव पूरा करने वाला है। और दूसरी लहर के दौरान उत्तर और पश्चिम भारत में ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत थी। आज देश के हर जिले के पास अपना पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है।
पीएम के आगमन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्बोधन —
आज पीएम के साथ मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने देश की फार्मा कंपनी पर भरोसा जताया। आज प्रधानमंत्री देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया है। इसके आलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन दिया। जिसमें सीएम उत्तराखंड ने कहा कि आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू की थी। प्रधानमंत्री हमारे लिए प्रेरणा का रास्ता है। साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में प्रधानमंत्री ने हमारा हाथ थामा। सैनिकों के प्रति आपका स्नेह जग जाहिर है। आप अपने सारे त्योहार सैनिकों के साथ ही मानते हैं।