आपको बतादें कि कैंसर वैश्विक स्तर पर होने वाली गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिससे हर साल करीब लाखों लोगों की मौत हो जाती है। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो, वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन भी इस गंभीर रोग की शिकार हो गयीं हैं। 22 मार्च को केंसिंग्टन पैलेस द्वारा जारी एक निजी वीडियो संदेश में देकर बताया है कि उनमें कैंसर का पता चला है, हालांकि केट को कौन सा कैंसर है इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि जनवरी में पेट की सर्जरी की गई थी, जिसके बाद जांच में कैंसर का पता चला। फिलहाल इसकी कीमोथेरेपी जारी है और इसी साल 17 जनवरी को केट की पेट की सर्जरी भी की गई थी। वहीं वीडियो संदेश में प्रिंसेस ने आश्वासन दिया है, मैं ठीक हूं और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करके हर दिन मजबूत हो रही हूं जो मुझे ठीक होने में मदद करेंगी।
राजकुमारी केट मिडलटन को हुआ कैंसर, दिया ये सन्देश
