प्रयागराज : वाराणसी जिला जज द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में हिंदू पक्ष को मिले पूजा के अधिकार के खिलाफ अंजुमने इंतजामियां कमेटी ने हाईकोर्ट जा पहुंचा है। तजामिया कमेटी ने अपील दाखिल करते हुए जिला जज के बीती 31 जनवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की कोर्ट में जारी है।
आज कोर्ट में दोनों पक्षों के वकील पहुंचे हैं और साथ ही इंतजामिया कमेटी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिला जज वाराणसी ने सेवानिवृत्ति के दिन हड़बड़ी में पूजा करने का आदेश कर दिया जिस पर रोक लगनी चाहिए।