नई दिल्ली : कई बार दिल्ली के कुछ स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिलती रहतीं हैं , आज खबर मिल रही है कि अब दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
सुरक्षा के मद्देनज़र बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।