लखनऊ : नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों की किस्तें आवेदकों के पसीने छूट गए हैं। योजना की शर्तों के चलते अधिकतम सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, पर 26,235 रुपये मासिक किस्त तय कर दी गई। हिसाब से सालाना 3,14,820 रुपये आवंटी को किस्त के लिए ही चाहिए। ऐसे में आवंटी क्या खाएगा, बच्चों को कैसे पढ़ाएगा। नगर निगम ने 24 जनवरी को पारा में सदरौना रोड पर पीएम आवास योजना के जिन 264 फ्लैटों का पंजीकरण खुलेगा। वे जी प्लस थ्री श्रेणी के हैं। फ्लैट का क्षेत्रफल 356 वर्ग फीट है। अगर एक फ्लैट की कीमत 6.12 लाख रुपये है। 2.50 लाख रुपये की छूट अनुदान के रूप में आवंटी को दी जाएगी। अनुदान में केंद्र सरकार का हिस्सा 1.50 लाख और राज्य सरकार का 01 लाख रुपये शामिल है। यदि आवंटी समय से किस्त देने में नाकाम रहा तो उसको 11 प्रतिशत विलंब शुल्क भी चुकाना पड़ेगा।
पीएम आवास योजना के आवेदकों के छूटे पसीने,बोले- खाएंगे क्या, बच्चे कैसे पढ़ेंगे!
