बजट सत्र : लगे वापस जाओ… के नारे- हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र आज शुक्रवार से शुरू हुआ है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल में अभिभाषण पेश किया। बजट सत्र आज से 12 फरवरी तक जारी रहेगा। पांच को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं आपको एक ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में एक सांसद पीएम को छोड़कर सबका टिकट काटने जा रही है और उनकी भी सीट बदल दी जाएगी।  सभी विपक्षी सदस्य राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे।

 

क्या बोलीं राज्यपाल-

राज्यपाल ने अभिभाषण का अंत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफल रही है।
राज्य में दो बार हुई इंवेस्टर्स समिट, जी20, विश्वकप 2023 के आयोजन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है।

आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के विधायक लगातार हंगामा और शोरशराबा करते रहे और राज्यपाल वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे। इस पर राज्यपाल ने भी जवाब दिया और कहा कि कौन चला जाएगा… ये बाद में पता चलेगा। मैं तो जाने वाली नहीं…। इसके बाद उन्होंने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू कर दिया।अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने अपने अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इन विकास परियोजनाओं से दिव्य व भव्य अयोध्या दुनिया के सामने आ रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे जा रहा है और जल्दी ही पांच हवाईअड्डों वाला प्रदेश बन जाएगा।कहा कि प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *