नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद केंद्र पर लगातार निशाना साधते दिख रहे हैं। उन्होंने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर भाजपा पर वार किया और कहा कि उन्होंने तिहाड़ जेल प्रशासन पर केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया।
संजय सिंह ने दावा किया कि तिहाड़ जेल मैनुअल के हिसाब से सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्नी सुनीता से नहीं मिलने दिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है लेकिन दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी से खिड़की के माध्यम से मिलने की अनुमति है। संजय सिंह ने ये भी बताया है कि ‘जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के माध्यम से मिले। और उस खिड़की में के बीच में भी ग्लास होगा। ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? इसी तिहाड़ जेल में सैकड़ों मुलाकातें आमने-सामने बैठाकर काराई गई हैं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है.जेल में केजरीवाल के न्यूनतम अधिकारों को खुलेआम छीना जा रहा है।