नई दिल्ली : आप सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त किया है। पुलिस की माने तो, जब्त डीवीआर से 13 मई के घटनाक्रम का वीडियो फुटेज निकाला जाना है। डिलीट किए हिस्से को डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से निकालने प्रयास होगा।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को पुलिस ने सीएम आवास के प्रवेश द्वार के बाहर लगे कैमरों की डीवीआर जब्त की थी। रविवार को ड्राइंगरूम के अलावा घर के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों की डीवीआर ले गई। भारद्वाज ने इन आरोपों को खारिज किया कि डीवीआर से कोई हिस्सा डिलीट हुआ है।
उन्होंने कहा, आमतौर पर लोग ड्राइंगरूम में कैमरे नहीं लगाते। मैंने यहां कभी सीसीटीवी नहीं देखा। जब कैमरा था ही नहीं, तो उसकी फुटेज डिलीट नहीं हो सकता इसलिए पुलिस के पास सबकुछ है, यदि उन्हें वीडियो में कुछ दिखता है, तो मीडिया से साझा कर सकते हैं।