अमेठी : पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। उन्होंने कहा कि लोग योगी और मोदी के विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। भाजपा 400 पर होगी।
महोबा- 14.29 प्रतिशत
चरखारी-12.80 प्रतिशत
हमीरपुर- 13.48 प्रतिशत
तिंदवारी – 13.86प्रतिशत
कुल 13:61 प्रतिशत मतदान नौ बजे तक हुआ।
जालौन जिले में 9:00 बजे तक 12.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।