लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा हुई जहां आज राहुल गाँधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने सामने दिखाई दिए जहां आज जमकर विपक्षी पार्टियों की निशाने बाजी चली। राहुल अपना संबोधन पूरा करने के बाद सदन से रवाना भी हो गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में राहुल पर जमकर निशानेबाजी की है वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी राहुल गाँधी पर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अभद्रता के इशारे किए। उन्होंने कहा कि राहुल सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस का इशारा कर के गए। बताया गया है कि इस घटना को लेकर भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शिकायत भी की है। स तरह का महिलाओं के प्रति द्वेषपूर्ण आचरण देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। ये किस खानदान के लक्षण हैं, यह देश देख रहा है।
राहुल गाँधी ने महिला केंद्रीय मंत्री को किया फ़्लाइंग किस, मचा बवाल

