लखनऊ : आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिला कारागार पहुंचे हैं। वह यहां सजायाफ्ता आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया गया है। अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी हो सकती है। आपको बता दें कि जबसे दूसरी बार आजम खां यहां निरुद्ध किये गए हैं तबसे लेकर अभी तक अखिलेश यादव की जेल में यह पहली मुलाकात है। धौरहरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी आनंद भदौरिया, राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, हरगोविंद वर्मा, अनिल वर्मा, राजा ठाकुर व अन्य नेता जेल के अंदर गए हैं।
अखिलेश यादव आज आजम खां से सीतापुर जेल में मिलने पहुंचे
