प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दुखद खबर समानें आ रही है जिसके मद्देनज़र यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के 5 लगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा सरायममरेज थाना इलाके के सोरो पेट्रोल पंप के निकट का है। एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा आज सोमवार सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। जिसमें दो बेटों समेत मां भी शामिल है। बाइक पर आठ माह की बच्ची समेत पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की छिटककर सभी दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई।
प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
मृतकों के नाम –
मृतकों में विकास (25) पुत्र बल्ली, सुम्मरी (60) पत्नी देवकी, जनता (34) पत्नी नमकीन, दीवाना (7) पुत्र नमकीन, लक्ष्मी (8 माह) पुत्री नमकीन की मौत हो गई। यह सभी जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द इलाके के रहने वाले थे।