सोनीपत में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस से बेईमान व धोखेबाज पार्टी कोई नहीं

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ी पकड़ती दिख रही हैं। आज राज्य में कई दिग्गज नेताओं की रैलियों का आयोजन हो रहा है, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है। इस कड़ी में गोहाना में पीएम मोदी रैली है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया लेकिन उसे कभी देश की बेटियों की चिंता नहीं हुई। जब मैं आया तब मैंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया, जिससे हरियाणा को बेहद लाभ हुआ है। पहले 1000 बेटों पर 866 बेटियां थी, लेकिन अब 1000 पर 914 बेटियां हैं। हरियाणा भाजपा नारी शक्ति को और सशक्त करने के लिए और अच्छा काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो अपने झगड़ों में हरियाणा को बर्बाद करके छोड़ेंगे। यहां पर कांग्रेस में जिस तरह झगड़े बढ़ रहे हैं, पूरा हरियाणा देख रहा है। कांग्रेस को वोट देना यानी हरियाणा के विकास को दांव पर लगाना है। मोदी ने कहा कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में हैं। इसलिए हम देखते हैं कि कांग्रेस के शाही परिवार की चौथी पीढ़ी भी आरक्षण का विरोध कर रही है। इसलिए आपको सावधान रहना है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों, शोषितों के साथ भी धोखा किया है। आजकल कांग्रेस के भीतर सिर-फुटौव्वल हो रही है, ये पुराने पापों का ही परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *