आज धर्मनगरी हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शहर के स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। साफ-सफाई से लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बतादें की आज बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान एवं पर्यावरण विभाग में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रो. संगीता मदान, डॉ. जगराम मीना, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल, अश्विनी, राहुल, अजय आदि मौजूद रहे। एसएमजेएन कॉलेज में स्वच्छ समाज हेतु गांधीवादी विचार विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें शालिनी बीए पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, यासमीन बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
आज हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
