हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान जारी है। सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
आम लोगों के अलावा प्रदेश के दिग्गजों ने भी लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहूति दी। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला और कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा समेत सभी बड़े नेताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया सुबह जल्दी ही प्रदेश पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में मतदान किया वही मनोहर लाल ने दावा किया कि इस बार हमें 50 से अधिक सीटें मिलेंगी। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला ने सिरसा में बाल भवन स्थित बूथ पर मतदान किया। पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने परिवार के साथ मतदान किया। भाजपा नेता बबीता फोगट ने चरखी दादरी में अपना वोट डाला।कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने चरखी दादरी में मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए एक बहुत बड़ा त्योहार है पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने परिवार सहित झज्जर में वोट डाला।