सीमा हैदर के बाद भारत एक और बहू आई है। पाकिस्तान के कराची की बेटी जावरिया खानम आज मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंची है। भावी पति समीर खान और सास-ससुर ने जावरिया खानम का ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पहुंचने पर भव्य वेलकम किया।
पाकिस्तान की बेटी खानम 45 दिनों के वीजे पर भारत पहुंची है। समीर खान अपनी भावी पत्नी जावरिया खानम को अपने पिता युसुफजई व अन्य के साथ अटारी से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लेकर आए और कोलकता के लिए फ्लाइट लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी वीजा देने की मांग की थी।