पंजाब सीमाओं पर पुलिस किसानों के बीच टकराव, हरियाणा के किसान समर्थन में उतरे, आज सरकार से वार्ता

नई दिल्ली : गौरतलब है कि दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसानों और सुरक्षाबलों के बीच बीते दिन बुधवार को  कई बार टकराव हुआ। दातासिंह वाला बॉर्डर पर रबड़ की गोलियां लगने से पांच किसानों और शंभू बॉर्डर पर एक एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसानों ने हरियाणा सीआईडी के कर्मचारी सत्येंद्र पाल सिंह को बंधक भी बनाया गया है। सीआईडी कर्मचारी किसानों के बीच बैठकर उनकी रणनीति जानने का प्रयास कर रहे थे। खबर है कि पुलिस ने कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे जिससे नाराज़ होकर हरियाणा के किसान संगठन और खाप पंचायतें किसानों के समर्थन में उत्तर आईं है और आज गुरुवार को बैठक बुलाई गई है। उनका कहना है कि वह किसानों के साथ हैं, मगर आंदोलन में शामिल होने का फैसला बैठक के बाद होगा। दूसरी तरफ केंद्र सरकार से दो बार वार्ता विफल हो जाने के बाद दिल्ली कूच पर अड़े किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब वीरवार को चंडीगढ़ में शाम पांच बजे तीसरे दौर की बातचीत होगी। बैठक में तीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल होंगे। पहले यह बैठक बुधवार शाम को ही प्रस्तावित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *