वेब्सीरीज़ ‘आईसी-814’ पर विवाद गहराया,नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख तलब-प्रसारण मंत्रालय ने मांगा स्पष्टीकरण

सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ के कंटेंट हेड को तलब  किया है।  उन्हें ‘आईसी-814-द कंधार हाईजैक’ सीरीज को लेकर जो विवाद हुआ है उसको लेकर समन भेजा गया है।  सीरीज में आतंकियों के किरदारों के नाम को लेकर विवाद खड़ा हुआ है।  बताया जा रहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को तलब किया है। उनसे ओटीटी सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।खबर ये है कि विमान हाईजैक को छह आतंकियों ने हाईजैक किया था। सभी आतंकी मुस्लिम थे। उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, इस ओटीटी सीरीज में इन आतंकियों के नाम बदले गए हैं और  इसी बात पर बवाल मचा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं।

पूरा मामला –
काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान के हाईजैकर्स के किरदारों के नाम बदलने पर विवाद खड़ा कर दिया है। दर्शकों के बहुत बड़े वर्ग ने आतंकियों के ‘मानवीय’ चित्रण पर आपत्ति जताई है।
इतना ही नहीं बल्कि इस मुद्दे पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आईसी-814 के हाईजैकर्स खूंखार आतंकी थे। जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे। मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके नापाक इरादों को सही बनाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *