रांची : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रोमांचक हो गया है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन हासिल किए हैं। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर ख़त्म हुई है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य सामने आया है। जवाब में भारत की दूसरी पारी जारी है। स्पिनर्स को इस पिच से काफी मदद मिल रही है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आज इस टेस्ट का चौथा दिन है।
IND vs ENG: भारत का स्कोर 150 रन के ऊपर, जीतने के लिए 30 से ज्यादा की जरुरत

अब भारत ने पांच विकेट गंवाकर 148 रन हासिल किए हैं और शुभमन गिल 27 और ध्रुव जुरेल 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 28 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को अभी भी 44 रन की जरूरत है।