पांच घंटे का जाम लगा है इन हाईवे पर, जानिए रुट 

नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में आज सोमवार को हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला तैयार की जा रही है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली जाने वाले रास्तों पर आज ट्रैक्टर खड़े कर किसान हक की मांग करेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से किसान मौजूद रहेंगे और साथ ही एक तरफ से वाहन चलते रहेंगे। किसान आज सोमवार सुबह 11 बजे हाईवे पर पहुंचे और शाम चार बजे तक वापस होंगे। किसानों ने कहा है कि सरकार ने गांव, गरीब, मजदूरों के खिलाफ गलत फैसले दिए हैं। यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों का ताजा उदाहरण सबके सामने हैं। अग्निवीर भर्ती का विरोध है। ड्राइवरों के खिलाफ लाया गया फैसला गलत है।  वहीँ मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर श्रृंखला को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है।  हाईवे के सभी थानों की पुलिस को सुरक्षा व व्यवस्था बनाने के लिए आदेश किए गए हैं। वहीं किसानों ने अपने ट्रैक्टर हाईवे पर लाकर खड़े कर दिए हैं।दिल्ली और उत्तराखंड से भी हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों में सवार लोगों को ट्रैक्टर श्रृंखला से परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *