भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार कल 25 जनवरी से खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा और शुरू के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को झटका लगा है क्यूंकि टीम के युवा स्पिनर शोएब बशीर पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे वजह है कि उन्हें यूएई से ब्रिटेन वापस लौटना पड़ा है। बशीर को भारत का वीजा नहीं मिल पाया। इससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी नाराज नजर आए।
टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को झटका, खिलाड़ी को नहीं मिला भारत का वीजा

बशीर को वीज़ा विलम्ब होने पर ब्रिटेन वापस होना पड़ा है। 20 वर्षीय बशीर अबू धाबी में टीम के साथ थे। वहां उन्होंने सीरीज से पहले काफी अभ्यास किया था। इस बात की पूरी संभावना थी कि उन्हें हैदराबाद टेस्ट में डेब्यू करने का अवसर मिलेगा जरूर। अब ब्रिटेन वापस लौटने के कारण उन्हें अपने पहले टेस्ट के लिए वेट करना ही पड़ेगा। बशीर को भारतीय उच्चायोग में सही कागजी कार्रवाई प्राप्त करने के लिए अपने पासपोर्ट के साथ लंदन जाने के लिए कहा ।उम्मीद जताई जा रही है कि समरसेट का यह ऑफ स्पिनर इस सप्ताह के अंत तक शायद भारत आ जाए। स्टोक्स ने कहा, ”कप्तान के रूप में मुझे यह विशेष रूप से निराशाजनक लगता है। हमने दिसंबर के मध्य में टीम की घोषणा की थी और अब बशीर को यहां आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है।