यूपी के पीलीभीत से बेहद हैरानी भरा मामला सामने आया है जहां खुद के पति ने ही अपनी पत्नी की आबरू को बेचा और दूसरे लोगों से कराया गंदा काम। पीलीभीत के एक युवक ने पत्नी की इज्जत का सौदा पांच हजार रुपये में कर डाला और खरीदार दोनों लोगों ने घर में ही महिला के साथ कमरे में बारी-बारी रेप किया साथ ही विरोध करने पर पति ने तलाक देने की धमकी दी और उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने आपबीती में कहा कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने पति व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है और सुनगढ़ी क्षेत्र में एक पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि उसकी शादी वर्ष 2018 में जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जो पेशे से वाहन चालक है।
शादी के कुछ टाइम बाद ही पति उसे परेशान करता था अप्राकृतिक संबंध बनाता था। वह विरोध करती थी तो छोड़ देने की तलाक देने की धमकी देता था पत्नी पीड़ित महिला का आरोप है कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराने के लिए उसे फ़ोर्स कर रहा था।
पति ने दोनों युवकों से 2500 -2500 रूपए लेकर पत्नी को एक कमरे में उनके साथ छोड़ दिया। जहाँ पीड़िता ने विरोध किया तो उसे मारा पिता और वो बेहोश हो गई उसके साथ दुष्कर्म किया और चले गए। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना अपराध निरीक्षक गजेंद्र सिंह को सौंपी है।