शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह एक डे नाइट टेस्ट है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला यह टेस्ट एडिलेड ओवल में हो रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अब दिलचस्प हो चली है। खेल की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया चार विकेट पर 81 रन से आगे खेल रहा है। रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। उनके साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। चायकाल के दौरान हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच थोड़ा ज्यादा देर तक रुका रहा। अब लाइट्स ऑन हैं और बारिश रुक चुकी है। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 69 रन था। इसके बाद टीम इंडिया ने 12 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए और स्कोर चार विकेट पर 81 रन हो गया।
दूसरे सत्र का खेल शुरू, भारत ने गंवाए तीन विकेट, रोहित-पंत क्रीज पर
