IND vs AUS: बुमराह को तीन विकेट,आकाश ने कैरी को आउट किया

गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया को 299 के स्कोर पर छठा झटका लगा। आकाश दीप ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया है और वह 31 रन बना सके। कैरी ने स्मिथ के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल स्मिथ का साथ निभाने कप्तान कमिंस आए हैं।  ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 291 रन बना लिए हैं। फिलहाल एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका 246 के ्स्कोर पर लगा था। इसके बाद से दोनों ने छठे विकेट के लिए 40+ रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 254 रन बना लिए हैं। उनके साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *