आठ साल महिला जिस पति के साथ रह रही थी उसके बाद उसे पता चलता है की उसका पति पहले से भी शादी शुदा है। इसका जरा इल्म भी पत्नी को नहीं था। पति की सच्चाई पता चली तो महिला ने इसका विरोध किया। इसपर पति ने मारपीट कर बच्चों सहित उसे घर से निकालकर घर बंद कर दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव भंगेड़ी निवासी एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि करीब आठ साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है। वह पति और बच्चों के साथ पिछले आठ साल से खुशी से अपना जीवनयापन कर रही थी। कुछ दिन पहले उसे एक रिश्तेदार ने बताया कि उसके पति को उसने पास के ही एक गांव निवासी महिला के घर अक्सर आता जाता है। पत्नी को पति पर शक उजागर हुआ और पति पर नजर रखनी शुरू कर दी। महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने पति को महिला के घर पर पकड़ लिया और उसके बारे में जानकारी ली। इस बीच पता चला कि उससे शादी करने से पहले ही पति शादीशुदा था। जिस महिला के घर पति मिलने आता था वह उसकी पहली पत्नी है और उससे भी दो बच्चे हैं।उसने विरोध किया तो पति ने मारपीट कर दी और घर पर ताला लगाकर उसे बच्चों सहित बाहर निकाल दिया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि महिला के पति को बुलाकर घर का ताला खोलने के लिए बोला गया है। साथ ही मारपीट करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Related Posts
प्रदेशवासियों को अब घर बैठे मिलेगा ये लाभ,जानिए योजना
अब प्रदेश में आप घर बैठे उठा सकते हैं बड़ी सुविधा का लाभ जिसके चलते 100 किलोवाट तक के सोलर…
प्रदेश में शादी के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन से होंगे लाभ, क्यों हुई यूसीसी की वकालत
देहरादून : समान नागरिक संहिता में एक प्रावधान शादी का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन भी है। बतादें कि इस प्रावधान पर कानून…
यूपीसीएल की बड़ी वसूली,126 करोड़ हुए जब्त
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश के पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने सरकारी विभागों से बिजली बिल के 126 करोड़ 27 लाख…